LibreOfficeDev 26.2 Help
चार्ट आपके डाटा को इस प्रकार प्रस्तुत करता है जिससे यह आसानी से स्पष्ट हो जाता है.
आप कॅल्क स्प्रेडशीट या राइटर तालिका में स्रोत डाटा से चार्ट बना सकते हैं. जब चार्ट उसी दस्तावेज़ में रखा जाता है जिसमें डाटा है तो यह डाटा के लिंक को बनाए रखता है, जिससे कि जब भी डाटा स्रोत परिवर्तित होता है, चार्ट स्वचालित रूप से परिवर्तित हो जाता है.
विविध क़िस्मों के त्रिआयामी तथा द्विआयामी चार्ट में से चुनिए, जैसे कि बार चार्ट, लाइन चार्ट, स्टॉक चार्ट इत्यादि. आप चार्ट क़िस्म को माउस के कुछ एक ही क्लिक से बदल सकते हैं.
चार्ट में दायाँ क्लिक करके या मेन्यू कमांड अथवा औजार-पट्टी प्रतीकों के जरिए आप प्रत्येक चार्ट अवयवों को मनोनुकूल बना सकते हैं, जैसे कि अक्ष, डाटा तालिका, लीजैण्ड इत्यादि को .